आम आदमी के बजट में आती है ये 5 दमदार बाइक, माइलेज भी है जबरदस्त

Deepak Meena
Published on:

देश में आज एक से बढ़कर एक टू व्हीलर कंपनियां मौजूद है जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए ईंधन के दाम को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक की और ज्यादा फोकस कर रही है। लेकिन आज भी बहुत से बाइक के दीवाने हैं। जिन्हें इधर से चलने वाली गाड़ियों का शौक है लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं। जो कि कम बजट में ईंधन से चलने वाली गाड़ियों का शौक रखते हैं। तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ केऐसी ही दमदार माइलेज और कम बजट में आने वाली गाड़ियां लेकर आए हैं।

TVS STAR CITY PLUS
इस लिस्ट में पहला नाम आता है टीवीएस स्टार सिटी प्लस का जो कि शानदार माइलेज के साथ में आती है। इसमें 109 CC का इंजन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यहां 70 तक का माइलेज दे देती है। इसकी कीमत 87000 एक्स शोरूम प्राइस है।

TVS SPORT
इस लिस्ट में अगला नाम आता है टीवीएस स्पोर्ट का जोकि लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। यह गाड़ी भी 70 किलोमीटर तक का एवरेज निकाल देती है। इसमें 110 CC का इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 78 रुपए के लगभग है जोकि एक्स शोरूम प्राइस है।

Bajaj platina
इस लिस्ट में अगला नाम आता है बजाज प्लैटिना का जो कि लंबे समय से भारतीय बाजारों में अपने एवरेज को लेकर पसंद की जाती है। कंपनी द्वारा इसका माइलेज लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है इसकी कीमत आम बजट नहीं रहती है। जोकि एक्स शोरूम रेट 80 हजार के लगभग आती है। इसमें 102CC का इंजन दिया जाता है।

Bajaj platina
बाजार में बजाज प्लेटिना दो वेरिएंट में मौजूद हैं। हम अब बात कर रहे हैं। 110cc में आने वाली प्लेटिना गाड़ी की जिसका माइलेज 70 का बताया जाता है। लेकिन इसकी कीमत 70 हजार के लगभग आती है जो एक्स शोरूम प्राइस है।

Honda SP 125
अब बात करते हैं भारतीय बाजारों में लोगों की पसंदीदा कंपनियों में से एक होंडा की वैसे तो बाजार में होंडा की कई गाड़ियां मौजूद है। लेकिन बजट में यदि बात की जाए तो इसकी SP 125 काफी अच्छा ऑप्शन है जो कि 124 सीसी इंजन के साथ में आती है इसका माइलेज भी आपको 60 के लगभग देखने को मिल जाता है। लेकिन इसकी एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 97 हजार रुपए हैं।

Also Read: 7 एकड़ जमीन पर बने आलीशान फार्महाउस के मालिक है महेंद्र सिंह धोनी, देखें इनसाइड तस्वीरें