7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है। बताया जा रहा है उनके महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने वाली है। बता दें 31 जनवरी तक ये पक्का हो जाएगा कि DA 50 फीसदी तक पहुंच चुका है। ऐसे में साल 2024 में पहली बार महंगाई भत्ते बढ़ेगा।
अभी केंद्र सरकार की ओर से ऐलान के लिए मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा। महंगाई के आंकड़े आने के बाद ही पता चलेगा कि DA में कितने प्रतिशत का इजाफा होगा। अभी तक के सामने आए आंकड़ों से ये साफ होता है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि होगी और ये 50 फीसदी पहुंच जाएगा। लेकिन अभी सरकार की सहमति मिलने के बाद ही इसे कर्मचारियों के लिए लागू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें सरकार दो महीने के अंतराल के बाद ही महंगाई भत्ते में इजाफे को मंजूरी प्रदान करती है।
4 प्रतिशत तक बढ़ेगा महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA का आंकड़ा AICPI इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर किया जाता है। ऐसे में साल में 2 बार इसे छमाही आधार पर देखा जाता है। एक पहला जनवरी से जून तक और दूसरा जुलाई से दिसंबर तक। अभी तक नवंबर AICPI इंडेक्स के नंबर्स आ चुके हैं। इंडेक्स 0.7 नंबर का उछाल देखने को मिला है और ये 139.1 अंक पर रहा है। DA कैलकुलेटर के हिसाब से इंडेक्स के आधार पर DA 49.68 प्रतिशत पहुंच चुका है।क्योंकि,दशमलव के बाद वाला अंक 0.50 से ज्यादा है इसलिए इसे 50 फीसदी माना जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों को 4 फीसदी तक का लाभ मिलेगा।
50 फीसदी के बाद 0 हो जाएगा DA
7th pay commission के तहत जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत DA मिलेगा। लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते को पूरा जीरो कर दिया जाएगा। जिसके बाद महंगाई भत्ते की आकलन 0 से शुरू होगा। ऐसे में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 50 फीसदी डीए को जोड़ दिया जाएगा। उदाहरण के लिए आपको बता दें अगर किसी कर्मचारी के पे-स्केल के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 50 फीसदी का 9000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा।