7th pay commission: सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होना तय है। इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर, मार्च तक इस पर आधिकारिक फैसला होने की उम्मीद है। इस खबर के सुनते ही कर्मचारियों के बीच ख़ुशी की लहर देखी जा सकती है।
हालाँकि, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी यही समाप्त नहीं हो जाती है। महंगाई भत्ते में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को एक और खुशखबरी मिलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महंगाई भत्ता 50 फीसदी कन्फर्म हो गया है। कर्मचारियों को अब इसके बाद हाउस रेंट अलाउंस (House Rent allowance) में इजाफा होने का इंतज़ार है। माना जा रहा है कि इसमें 3 फीसदी का इजाफा होना है।
महंगाई भत्ते के बाद होगा HRA में इजाफा:
आपो बता दें कि सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में इजाफा होना तय है। मगर, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि मार्च में केंद्रीय कैबिनेट भी इसे मंजूरी दे देगी। मंजूरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक हो जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। महंगाई भत्ते के साथ उनके हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA में भी 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। क्यूंकि DA के 50 फीसदी होने पर HRA में रिविजन होगा। माना जा रहा है कि HRA में 3 फीसदी के इजाफे से मेट्रो शहरों यानि X कैटेगरी में आने वाले शहरों का HRA बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा।
HRA की गणना का यह है फार्मूला:
सरकार ने HRA की गणना के लिए एक फार्मूला बनाया है। फिलहाल की स्थिति में कर्मचारियों को शहर की कैटेगरी के हिसाब से हाउस रेंट दिया जाता है। हाउस रेंट अलाउंस के लिए सरकार ने शहरों और कस्बों को X,Y और Z श्रेणी में बांटा है। X श्रेणी में 27 फीसदी, Y श्रेणी में 18 फीसदी और Z श्रेणी में 9 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस दिया जाता है। हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA कर्मचारी की बेसिक सैलरी के हिसाब से तय होता है।