इस कोरोना महामारी के चलते काफी लंबे समय से देश के कई राज्यों में बढ़ते मरीज और अस्पतालों में जगह की कमी के साथ ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की हालत ख़राब हो गई थी, लेकिन अब सभी राज्यों में उम्मीद की किरण नजर आ रही है, क्योंकी देखते ही देखते अब देश में कोरोना की रफ़्तार धीमी हो गई है साथ ही कई राज्य सरकारों ने 1 जून से लॉकडाउन खोलने का भी एलान कर दिया है, लेकिन एक राज्य ऐसा है जहां शायद अभी भी लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।
बता दें कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में बिहार सरकार एक बड़ा कदम उठा सकती है, मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 7 दिन का लॉकडाउन और बढ़ाया जा सकता है, और जल्द ही इस बात को लेकर फैसला हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार इस फैसले को लेकर फैसला अब कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाना बाकी है, हालांकि बताया जा रहा है कि इस लॉकडाउन में कुछ नियमो में बड़े बदलवाव हो सकते है, साथ ही कई पाबंदियों को हटाया जाएगा।