नई दिल्ली : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति की गई है जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी। जानकारी के मुताबिक नए जजों में शामिल नाम इस प्रकार है :- अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और राजेंद्र कुमार वर्मा।
वहीं कानून मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए छह नए न्यायाधीश के साथ ही न्याय विभाग द्वारा जारी एक अलग अधिसूचना के अनुसार गुवाहाटी हाईकोर्ट में भी एक अतरिक्ति न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।अधिसूचना में कहा गया है कि अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और राजेंद्र कुमार (वर्मा) इसी वरिष्ठता क्रम में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश होंगे। वे सभी न्यायिक सेवाओं से न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए गए हैं।
President appoints Robin Phukan as an Additional Judge of Gauhati High Court. He will hold the office for a period of two years.
— ANI (@ANI) June 18, 2021
दूसरी और मिली एक अन्य अधिसूचना के अनुसार रोबिन फूकन को गुवाहाटी हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनके पदभार संभालने की तारीख से दो साल की अवधि तक उनका कार्यकाल होगा।