भगवान महावीर की 2548 वी जन्म जयंती कल, घरों में ही सादगी के साथ करे पूजा पाठ 

Ayushi
Updated on:

इंदौर : जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर अहिंसा पथ प्रदर्शक भगवान महावीर की 2548 वी जन्म जयंती 25 अप्रैल को मनाई जाएगी । कोरोना काल के चलते यह दूसरा वर्ष वर्ष है कि जब 100 साल की परंपरा के अनुरूप कांच मंदिर से निकलने वाला जुलूस नहीं निकलेगा । दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद एवं प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के चलते सामाजिक संसद द्वारा समाज जनों से अपील की गई है की मानव जाति पर आए इस वज्र पात्र के चलते आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सब मिलकर भगवान महावीर के “जियो और जीने दो “के सिद्धांत को मानव जाति की सेवा कर प्रतिपादित करें ।

सामाजिक संसद ने किसी भी सामाजिक व सांस्कृतिक वर्चुअल आयोजन को भी नहीं करने का निर्णय लेते हुए समाज जनों से अपील की है की दुख और विपदा की इस घड़ी में अपने घरों में रहकर सादगी पूर्ण रूप से भगवान महावीर की पूजा अर्चना करें । व कोरोना महामारी से मानव जाती की रक्षा व महामारी से मुक्ति हेतु मानव कल्याण की जन भावना के लिए प्रार्थना करें । सामाजिक संसद के सुरेंद्र जैन बाकलीवाल, डीके जैन, नकुल पाटोदी ,संजय जैन , मुकेश टोंग्या , रवि सेतवाल , निर्मल सेठी ,सौरभ पाटोदी कमल रावका आदि ने भगवान महावीर की जन्म जयंती पर बधाई देते हुए समाज जनों से अपील की है की प्रातः घरों में पूजा पाठ करें घरों पर ध्वजा लहराए व शाम को भगवान महावीर के दीपक प्रज्वलित कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना करते हुए मानव सेवा के कार्यों में एक दूसरे को सहयोग करें