20 वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, जवाहर मार्ग से पगनीसपागा तक बनेगी ‘जीवन रेखा’ सड़क

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 18 दिसम्बर 2020। सांसद शंकर लालवानी एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा आज जवाहर मार्ग ब्रिग से पगनीसपागा तक राशि रुपये 24 करोड की लागत से प्रस्तावित ‘‘जीवन रेखा‘‘ रोड के निर्माणकार्य का भूमि पूजन किया गया।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि, 20 वर्षो से बार-बार सुनने में आ रहा था कि, नाले के किनारे यह सड़क बनेगी। 20 वर्षाे का इंतजार आज खत्म हुआ। आज जिस सड़क निर्माण का भूमि पूजन हो रहा है वह सड़क शहर के लिए बहूत महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क से जवाहर मार्ग ब्रिज से एक तरफ खण्डवा रोड़ तो दूसरी तरफ एम.आर.10 की ओर जोडेगी, इस सड़का नाम ‘‘जीवन रेखा‘‘ रखाा गया है। इस सड़क से शहर की अन्य सड़कों भार भी कम होगा और नागरिकांे यातायात से होने वाली परेशानी का सामना भी नही करना पडेगा। इस सड़क की चैडाई 24 मीटर होगी जिससे यातायात भी बाधित नही होगा। इस कार्य के लिए श्री लालवानी द्वारा निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल एवं निगम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया।
सांसद लालवानी द्वारा यह भी कहा गया कि, जिस तरह से हम विधानसभा 04 एवं 02 में जीतते आए है उसी तरह अब विधानसभा 03 को भी हम हमेशा की तरह जितेंगे। जिस तहर परिवार में जो छोटा होता है वह सबका लाड़ला होता है उस प्रकार आकाश जी पुरे प्रदेश के लाडले विधायक है। विधानसभा 03 में सबसे ज्यादा विकास कार्य भी हो रहे है, साथ ही यह भी कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के पास किसी भी कार्य के लिए जाते है तो वह कभी भी किसी भी कार्य के लिए मना नही करते है। इसी के साथ लालवानी ने सभी का धन्यवाद किया।
विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में कहा गया कि, करोना काल में आर्थिक तंगी होने के बावजूद माननीय मुख्यमंत्री किसी भी कार्य में देर नही करते है। सड़क, बिजल, पानी, स्कूल आदि सभी निर्माण कार्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। माननीय मुख्यमंत्री सभी का बहूत ध्यान रखते है। हमारे द्वारा माननीय सांसद महोदय से 18 बोरिंग की स्वीकृति मांगी गई थी, जो सांसद महोदय द्वारा तत्काल हीकर दी गई। हमारे द्वारा विधानसभा 03 में लाॅक डाउन के दौरान 10 लाख 80 हजार भोजन पैकेट, सुखी सामग्री के अतिरिक्त बांटे गए। कोरोना सुरक्षा को देखते हुए 40 हजार परिवार को 05 मास्क 02 सेनेटाईजर दिया गया। हम जल्द ही विधानसभा 03 में 10 हजार युवाओं को कोरोना कीट बांटने वाले है। विधायक विजयवर्गीय द्वारा रोड निर्माण में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा किये गये सहयोग तथा पूर्व पार्षद अंसाफ अंसारी द्वारा किये गये सहयोग पर सबको धयन्यवाद दिया। विधायक द्वारा आयुक्त प्रतिभा पाल के सहयोग पर उन्हे भी धन्यवाद दिया।
निगम आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक, स्मार्टसिटी प्रतिभा पाल ने बताया कि, जवाहर मार्ग ब्रिज से पगनीसपागा तक लगभग 24 करोड की लागत से रोड निर्माण किया जाना है। अभी जवाहरमार्ग से महल कचहरी तक लगभग 230 परिवारों का व्यवस्थापन किया गया है। यह रोड 24 मीटर चैडी रहेगी। इसके निर्माण से यातायात में सुविधा होगी।


इस मौके पर बडी संख्या में मण्डल अध्यक्ष एवं वार्ड अध्यक्षगण, प्रतिनिधीगण तथा बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन भाजपा उपाध्यक्ष भरत खस द्वारा किया गया। निर्माण किये जाने वाले रोड की विस्तृत जानकारी संदीप सोनी द्वारा दी गई। कार्यक्रम में स्मार्टसिटी सीईओ अदिती गर्ग, अधीक्षण यंत्री डी. आर लोधी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थें।