नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ आत्मघाती हमला 19 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

pallavi_sharma
Published on:

पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में सोमवार दोपहर को एक मस्जिद में विस्फोट होने की सूचना मिली. इलाके में तेज धमाके की आवाज सुनी गई है. जानकारी के मुताबिक इस धमाके से भारी नुकसान की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका पुलिस लाइन मस्जिद के अंदर हुआ और उस वक्त भारी जमात खड़ी थी. मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में प्रारंभिक तौर पर 2 पुलिसकर्मियों समेत 17 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिसमें दर्जनों की हालत गंभीर है. बताया गया कि पुलिस लाइन मस्जिद में हमलावर ने शक्तिशाली आत्मघाती विस्फोट में खुद को उड़ा लिया.

मस्जिद के अंदर शख्स ने खुद को उड़ाया

पेशावर में मस्जिद में हुए इस दिल दहला देने वाले धमाके की आवाज 2 किमी दूर तक सुनी गई. पेशावर पुलिस लाइंन में मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद आसमान में धूल और धुएं का गुबार छा गया. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर मस्जिद में नमाज़ के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और फिर उसने खुद को उड़ा लिया.

Also Read – जब रात को अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ की थी गलत हरकत, निकाले गए थे अपने कमरे से बाहर…