इंदौर : नवनिर्वाचित झोन क्रमांक 08 की झोन अध्यक्ष एवं पार्षद संगीता महेश जोशी द्वारा विजय नगर चौराहे पर स्थित झोनल कार्यालय में झोन अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, पार्षद प्रणव मंडल, ज्योति शरद पंवार, गौहर व अन्य अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित झोन अध्यक्ष जोशी को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी गई।
— Advertisement —