महाराष्ट्र: युवाओ को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए महाराष्ट्र सरकार एक अनोखी शुरुआत करने जा रही है, दरसल महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जिला परिषद एक योजना शुरू करने जा रही है जिसके तहत युवाओ को वाहन प्रशिक्षण दिया जायेगा और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस दिया जायेगा।
औरंगाबाद जिला परिषद ने यह योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे के नाम पर शुरू की है जिसके तहत युवाओं को वाहन प्रशिक्षण के बाद लाइसेंस मिलेगा और इसपर आने वाले खर्च का पुनर्भुगतान नगर निकाय करेगा। इस योजना के अधिकारियो ने इस संबंध में बताया है कि जिला परिषद दवारा शुरू की गयी इस योजना के लिए 30 लाख रुपये राशि आवंटित की गई है एवं इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं खानाबदोश जनजातियों के लोगो को मिल सकेगा।
क्या है योजना-
जिला परिषद की इस योजना के बारे समाज कल्याण विभाग के अधिकारी शिवराज केंद्रे ने बताया है कि ‘हमने आदित्य ठाकरे के नाम से शुरू योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं, इसमें आवेदकों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रमाणपत्र जमा करना होगा जिसके बाद प्रशिक्षण पर आए खर्च का पुनर्भुगतान लाभार्थी के खाते में किया जाएगा.’ बता दे कि इस योजना में आवेदन करने वालो को 10 कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा, केवल यही लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है। जानकारी के अनुसार इस योजना की शुरुआत इस साल होगी जिसकी मंजूरी जिला परिषद की आम सभा ने भी दे दी है।