पुलवामा से भी बड़े हमले का अलर्ट, जैश के निशाने पर सेना
गांगुली का बड़ा बयान, पाक के साथ खत्म करो सभी रिश्ते
जोधपुर HC से आसाराम को झटका, जमानत अर्जी खारिज
नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या
स्वाइन फ्लू के लिए इंदौर में खुलेगा वायरोलॉजी लैब: कमलनाथ
जम्मू-कश्मीर: 18 अलगाववादियों सहित 155 नेताओं की सुरक्षा हटाई
धोखाधड़ी के मामले में सोनाक्षी सिन्हा पर केस दर्ज
पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, सीमा पर बढ़ा तनाव
दक्षिण कोरिया की यात्रा पर पहुंचे मोदी, गूंजा हर-हर महादेव
बांग्लादेश: ढाका के बाजार में लगी भीषण आग, 56 की मौत
कैरेसा एंड जिआन्ना ब्रांड के जरिए ज़ेनिटेक्स का फैशन क्षेत्र में प्रवेश
Posted on: 14 May 2018 10:39 by Ravindra Singh Rana
मुंबई: मुंबई के बांद्रा में एंड्रयूज ऑडिटोरियम में आयोजित फैशन शो में अपनी कैरेसा एवं जिआन्ना ब्रांड को पेश कर ज़ेनिटक्स ने फैशनक्षेत्र में प्रवेश किया। NIIFD की ओर से “कलर पावर-2018”के नाम से यह वार्षिक फैशन शो का आयोजन किया गया था।
शो के दौरान सूरत के नामी उद्दमीऔरज़ेनिटेक्सप्राइवेट लिमिटेड के CEOविरल सुधीरभाई देसाई की पत्नी सोनाली देसाई और पुत्री जिया देसाई ने अपनी फैशन ब्रांड को पेश किया। ब्रांड का कॉन्सेप्ट फैशन फॉर कोज रखा गया था। सोनाली ने पति तो जिया ने पिता विरल सुधीरभाई देसाई के सामाजिक कार्यो से प्रेरित होकर लेवलकी बिक्री से होने वाली आय का आधा हिस्सा सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए खर्च करने का निर्णय किया गया हैं।
ग़ौरतलब हैं की विरलसुधीरभाईदेसाई कैंसर चेक अप के साथ ही ‘हार्ट्स एट वर्क फाउंडेशन’ संस्था के जरिए पौधा रोपण, क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया जैसे अभियान चला रहे हैं। तब माँ-बेटी ने भी उनके मार्ग को अपनाया हैं।
मुंबई में आयोजित फैशन शो में 12 साल की जिया ने फैशन डीजाइनर नम्रता के लिए कैट वॉकतो किया ही साथ में ही अपना लेबलभी लॉन्च किया। इस शो में विरल देसाई को फैशन ने विख्यात विक्रम फड़नीस, फैशन डीजाइनर अर्चना कोचर और अंजलि प्रसाद के साथ गेस्ट ऑफ ऑनर के तौरपर आमंत्रित किया गया था। उद्दमीविरल देसाई ने बताया की लेबल का सर्जन ‘हार्ट्स एट वर्क फाउंडेशन’की मदद केलिए किया गया हैं।