Sonakshi Sinha के साथ रिलेशनशिप पर zaheer Iqbal ने दिया बयान, किया बड़ा खुलासा

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई : शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का नाम इस शख्स के साथ जोड़ा जा रहा है बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा रिलेशनशिप में है। जी हां, एक इंटरव्यू के दौरान यह बात सामने आई हैं। सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। जहां एक और सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा राजनीतिक गतिविधियों  को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा का नाम जहीर इकबाल (zaheer Iqbal)के साथ जोड़ा जा रहा है, और इन्हें साथ में कई बार देखा भी गया है। सोनाक्षी सिन्हा के साथ नाम जोड़ने पर एक्टर जहीर इकबाल ने अपना रिएक्शन दिया हैं और एक इंटरव्यू में जहीर ने इस बात का खुलासा भी किया।

Sonakshi Sinha

आपको बता दें इंटरव्यू के दौरान जहीर (zaheer Iqbal)ने कहा कि “मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हूं अब मुझे इसकी परवाह नहीं है,मुझे लगता है आप जो सोचते हैं, वह आप सोचते रहिए। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं सोनाक्षी (Sonakshi)के साथ हूं और अगर इस खबर से आपको खुशी मिलती है तो यह अच्छी बात है।  लेकिन मुझे खेद है अगर आप इस बात से परेशान हैं तो आप सोचना बंद कर दीजिए”।

Must Read- Shahrukh को दिल दे बैठी थी Juhi Chawla! लेकिन नहीं कर पाई शादी, ये है वजह

सोनाक्षी सिन्हा जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी है और करोड़ो में कमाई भी करती है। वहीं लगातार कई हिट फिल्में भी चुकी है, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)का नाम भी कहीं बड़े स्टार्स के साथ जोड़ा जा चुका है। लेकिन,  हाल ही में जहीर इकबाल (zaheer Iqbal) के साथ नाम जुड़ने पर जहीर ने सोनाक्षी के साथ रिश्ते को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि ” अफवाहें फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है, मैं बॉलीवुड में आने से पहले ही इस बात को जानता था और मुझे पता भी था, क्योंकि हर एक्टर इन सब चीजों से गुजरते हैं। मेरे बहुत सारे साथी हैं जो इन सब का रोज सामना करते हैं। मुझे पहले से ही बताया जा चुका था कि मैं इन खबरों पर ध्यान ना दूं क्योंकि खबरें आती जाती रहती है इसीलिए मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता हूं”। आपको बता दें सोनाक्षी हुमा कुरैशी के साथ अनटाइटल्ड फ़िल्म में नजर आएंगी। तो वहीं जहीर इकबाल फ़िल्म डबल एक्सएल में नज़र आएंगे।