बाबरी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का निधन

Share on:

लखनऊ। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर जफरयाब जिलानी का निधन हो गया है। बता दें कि, जफरयाब जिलानी उत्तर प्रदेश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता रहे है। जफरयाब जिलानी अयोध्या के रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील भी रहे। जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रह चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लालबाग के निशात हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। जफरयाब जिलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में सुबह आखिरी सांस ली। बता दें कि, बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जफरयाब जिलानी ने कई अहम सवाल खड़े किए थे।

Also Read – कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे सिद्धारमैया! कल ले सकते हैं शपथ, DK शिवकुमार को मिलेगी ये जिम्मेदारियां

जिलानी के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। तहजीब के शहर में उनके निधन से शोक की लहर है। वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने अयोध्या के राम जन्मभूमि केस में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का पक्ष रखा था। मुमताज डिग्री कॉलेज के ट्रस्ट में उनका योगदान है।