टीम इंडिया (Team India) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के तूफानी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक नया इतिहास बना दिया है। उन्होंने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विरुद्ध खेले गए टूर्नामेंट में 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही चहल अब इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं।
वहीं अब आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 52वें टूर्नामनेट में यूजी चहल ने 4 ओवर की बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मात्र 29 रन देकर चार विकेट झटक के वहीं एक नया इतिहास रच दिया। इस टूर्नामेंट में चहल ने हैदराबाद के ओपनर अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन और उसके कैप्टन मारक्रम को भी आउट करके वापस पवेलियन की ओर भेज दिया। इन चार विकेट को अपने नाम करते ही वह आईपीएल हिस्ट्री के सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले बॉलर बन गए हैं।
Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसी के साथ चहल ने IPL हिस्ट्री में सर्वाधिक विकेट लेने की रेस में ड्रवेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं चहल अगले टूर्नामेंट में बस एक विकेट लेते ही। आईपीएल हिस्ट्री में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर की लिस्ट में शीर्ष पर आ जाएंगे। इन्होंने अपने आईपीएल करियर के 142वें मैच (141वीं पारी) में 183 विकेट पूर्ण कर लिए हैं। वहीं ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट झटके। जबकि चहल ने यह करनामा करने के लिए उनसे 17 पारियां कम खेली हैं।
युजवेंद्र चहल- 183 विकेट (142 मैच)
ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट (161 मैच)
पीयूष चावला- 174 विकेट (175 मैच)
अमित मिश्रा- 172 विकेट (160 मैच)
रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट (195 मैच)