Yuva Kaushal Kamayi Yojana : शिवराज सरकार ने युवाओं के लिए शुरू की युवा कौशल कमाई योजना, हर महीने खाते में आएंगे 8 हजार रुपए

Simran Vaidya
Published on:

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा, 23 मार्च को यूथ महापंचायत के बीच भोपाल मैं मोतीलाल नेहरु स्टेडियम मैं की इस नई स्कीम के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को 8000 प्रति माह दिए जाएंगे, इस स्कीम से प्रदेश मैं बेरोजगारी को कम किया जा सकता हैं, इसी को ध्यान मैं रखते हुए इस स्कीम को लागू किया गया हैं ।

मध्यप्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana की शुरुआत प्रदेश के ऐसे युवाओं के लिए की हैं, जो शिक्षित हैं और बेरोजगार तो आज की यह खबर मैं हम इस योजना के बारे मैं जानने वाले हैं, मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या हैं, योजना की पात्रता क्या हैं और मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मैं आवेदन कैसे करे इन सभी प्रश्नों के जबाब आपको हमारी आज की इस खबर में मिलेंगे पढ़िएगा जरूर।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamayi Yojana 2023 – Overview

योजना का नामMukhyamantri Yuva Kaushal Kamayi Yojana
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
किसने घोषणा कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
लाभप्रदेश के युवाओं के लिए
लाभार्थीमध्यप्रदेश के युवा
उद्देश्यसभी बेरोजगार युवाओं में कौशल का विकास करके उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना की घोषणा कब की गई23 मार्च 2023
रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि1 जुलाई 2023
आधिकारिक वेबसाइटyuvaportal.mp.gov.in

Also Read – सरकार की महिलाओं को बड़ी सौगात, मिलेगी मुफ्त में सिलाई मशीन, जानिए पूरी अपडेट

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamayi Yojana: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना, इस योजना के तहत युवाओ को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रूपये

मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 23 मार्च 2023 भोपाल में आयोजित “एमपी यूथ पंचायत 2023” में युवाओं के लिए समर्पित योजना की शुरुआत की है, इस स्कीम को “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का फायदा प्रदेश के युवाओं को मिलेगा। ऐसे युवा जिन्होंने अपनी एजुकेशन पूरी कर ली है, लेकिन वह बेरोजगार है, उन्हें जॉब नहीं मिली है। ऐसे युवाओं को सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम के अंतर्गत उद्योगों के साथ-साथ सर्विस सेंटर, सहित सभी सेक्टर में ट्रेनिंग देगी।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य

मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्धारा प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल के मुताबिक प्रशिक्षण वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है तथा साथ ही उन्हें रोजगार दिलाने में सहायता भी करना है। सरकार की घोषणा के मुताबिक इस स्कीम में सिलेक्ट होने वाले युवाओं को ट्रेनिंग के बीच 8000 प्रति महीना की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त होगा।

योजना में ट्रेनिंग के दौरान मिलेगा 8 हजार रूपए प्रति माह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा में इस स्कीम के तहत ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को सरकार 8000 रूपए महीना देगी। यह राशि 1 जुलाई 2023 से सभी सिलेक्ट हुए युवाओं को प्रदान करना शुरू कर दिया जाएगा। इस स्कीम में आवेदन करने वाले युवाओं को सरकार इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित और भी फील्ड में ट्रेनिंग देगी।

इस दिन से शुरू होगी योजना की पंजीकरण प्रक्रिया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस स्कीम की घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के पंजीकरण 1 जून 2023 से शुरू कर दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के पश्चात इस स्कीम में चयनित युवाओं को आवेदन फॉर्म में भरी गई फील्ड में 1 वर्ष तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के बीच या खत्म होने के बाद युवक एवं युवती को जॉब दिलाने का सरकार प्रयास करेगी।

Important Dates

योजना की घोषणा की गई23 मार्च 2023
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू01 जून 2023
पैसे देने का काम शुरू01 जुलाई 2023

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamayi Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल के अनुसार मुफ्त प्रशिक्षण मुहैया किया जाएगा।
  • इस स्कीम में पंजीकरण के दौरान सिलेक्ट होने वाले युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग के बीच सरकार 8000 रूपए प्रति माह दिए जाएंगे।
  • इस स्कीम का फायदा प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने अपनी एजुकेशन पूरी कर ली है लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार का कोई रोजगार प्राप्त नहीं हुआ है।
  • मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित और भी क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान किया जाएगा।

MP Yuva Kaushal Kamayi Yojana के लिए पात्रता

  1. मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम के लिए आवेदन करने वाला मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना बेहद ज्यादा आवश्यक है।
  2. इस स्कीम में आवेदन करने वाले युवक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  3. इस स्कीम में अप्लाई करने वाला युवा कम से कम दसवीं कक्षा तक पास होना चाहिए।
  4. इस स्कीम के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को सबसे पहले तवज्जो दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता की जानकारी
  • स्कूल एवं कॉलेज पास करने की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

How To Online Apply : Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamayi Yojana 2023

यदि आप भी मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम के लिए पात्रता रखते हैं और ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की घोषणा के बीच जानकारी दी है कि इस योजना के लिए सरकार 1 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। पंजीकरण प्रोसेस समाप्त होने के पश्चात चयनित युवाओं को 1 वर्ष के लिए सरकार द्वारा उनके कौशल के मुताबिक निशुल्क ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाएगी।