मॉल में यूट्यूबर को वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला?

Share on:

फेमस होने के लिए लोग आज कल क्या कुछ नहीं करते है, आये दिन कोई न कोई वीडियो या ब्लॉग सोशल मिडिया पर वायरल रहता है सोशल मिडिया पर वीडियो बनाना और उसे कई साइड जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक आदि साइड पर उपलोड करना किसी के लिए काम तो किसी के लिए मनोरंजन का साधन है, लेकिन क्या हो जब आपके मनोरजन के बिच आपको पुलिस उठा कर ले जाए? जी हां आपने सही सुना ऐसा ही एक वाक्या इंदौर के ‘ सी 21 ‘ मॉल में हुआ जहां एक युट्यूबर को मॉल में विडिओ बनाने के चलते जेल जाना पड़ा

Also Read –  ये 5 Web Series है हद से ज्यादा बोल्ड, देखते ही छूटेंगे पसीने

क्या है पूरा मामला

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक यूट्यूबर राजकुमार ‘सी – 21’ मॉल में रैलिंग से कूदने की कोशिश करने के वीडियो बना रहा था। साथ ही लोगों को भी डराकर परेशान कर रहा था। जिससे परेशान होकर किसी ने पुलिस को शिकायत कर दी सूचना के बाद पुलिस ने राजकुमार और वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर ने बताया कि आरोपित राजकुमार मैहर(28) निवासी देवास स्वीगी में डिलीवरी बाय के साथ पिछले तीन माह से वीडियो ब्लाग बना रहा है।

राजकुमार फेमस होने के चक्कर में ऐसा वीडिया बना रहा था जिसमें यह लग रहा था कि भूत किसी व्यक्ति को मारता है, और व्यक्ति मार खा रहा है। इस पर लोगों का रिएक्शन होता है। वहीं अन्य नाबालिग निवासी राहुल गांधी नगर कक्षा 12 वीं में पढ़ता है, वह पहली बार माल घूमने और वीडियो बनाने आया था।

Also Read – MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट