गुजरात: युवक ने पांच बार करवाई सर्जरी, ‘ब्लैक फंगस’ ने घेर लिया पूरा शरीर

Rishabh
Published on:

देशभर में कोरोना का कहर अब भी जारी है. इसी बीच ब्लैक फंगस ने देश में चिंता और बढ़ा दी है. ब्लैक फंगस के हर रोज़ नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं राजकोट में ब्लैक फंगस का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को चिंतित कर दिया है. गुजरात के राजकोट में विमल नामक युवक की पिछले 5 महीने में 6 बार ब्लैक फंगस की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन अभी भी उसे इस बीमारी से निजात नहीं मिली है. अब उसके सातवें सर्जरी की तैयारी की जा रही है.

विमल की पत्नी चांदनी ने बताया कि “विमल अहमदाबाद में रहते थे, जहां उन्हें नवंबर में कोरोना हुआ था। कोरोना के इलाज के दौरान विमल को ऑक्सीजन और स्टेरॉयड दिया गया था। कोरोना को मात देने के बाद विमल ब्लैक फंगस चपेट में आ गए. ब्लैक फंगस सबसे पहले विमल की नाक में पाया गया, जिसकी सर्जरी की गई. उसके बाद आंख, कान और उसके आसपास भी सर्जरी कराई गई. अब फंगस का संक्रमण सिर तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से अब सिर की न्यूरो सर्जरी करानी है. अब तक विमल को ब्लैक फंगस के खिलाफ दिए जाने वाले 39 इंजेक्शन भी लगाए जा चुके हैं.”

विमल का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि “कोरोना के बाद इस तरह से ब्लैक फंगस की चपेट में आकर विमल का बचे रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है. अब तक विमल की छह बड़ी सर्जरी की जा चुकी है. जब यह मान लिया गया कि वे पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं तभी उनके ब्रेन में ब्लैक फंगस पाया गया.”