आज की युवा पीढ़ी पर देश की जिम्मेदारी है हमारे युवा एक सफल जीवन की चकाचौंध में अपने अधिकतम प्रयास कर रहें है परंतु आप को अपने आप को आगे बढ़ते हुए पीछे ये ध्यान रखना है की जो साथी साथ में है वो पीछे ना छूट जाए हमारे काम या लक्ष्य के साथ मेरे गांव और मेरा समाज भी आगे बड़े ये मेरी अपनी जिम्मेदारी है। युवा अपने जीवन को सफल बनाएं पर सार्थक जीवन के साथ उक्त विचार डॉ निशांत खरे मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस में युवाओं की समाज में भूमिका कार्यक्रम में कहे।
चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस के प्राचार्य यू के झा ने बताया की विद्यालय में युवाओं अपनी पढ़ाई के साथ को देश और समाज में उनकी भूमिका भी निश्चित करने की आवश्यकता है इसी तारतम्य कक्षा 10 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं के बीच युवाओं की समाज में भूमिका विषय पर कार्यक्रम किया विद्यार्थियों के बीच डॉ निशांत खरे ने जो विषय रखा वो वास्तव में प्रेरणा पुंज है।
हम चाहते है ऐसा भारत बने जिसका युवा राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका को निश्चित करे परिवार की चिंता करे समाज का अभिन्न अंग बने ये तभी संभव है जब इस प्रकार के प्रयास विद्यार्थियों के बीच हम सभी मिल कर कर पाएंगे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक गण भी उपस्थित थे ।
कृपया इस समाचार को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
भवदीय
यू के झा
प्राचार्य
चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस