कोरोना के साथ डेंगू की जांच कराना जरूरी! डॉक्टर्स की बढ़ी चिंता

Share on:

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना विकराल रूप दिखा रहा है। पिछले करीब एक हफ्ते थे कोरोना के रोज 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है और पिछले एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 83 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। इसी बीच दिल्ली से चिंताजनक खबर आई है। दरअसल, दिल्ली में कोरोना और डेंगू का अटैक एक साथ देखने को मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में एक 20 वर्षीय युवक को डेंगू और कोरोना दोनों की पुष्टि हुई है। मामले में अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 20 साल के एक युवक को एक हफ्ते से बुखार, गले में खराश और भूख नहीं लगने जैसी शिकायत के साथ कमजोरी भी महसूस हो रही थी, जिसको लेकर युवक अस्पताल में इलाज के लिए आया था।

युवक की कोरोना जांच करने पर वह पॉजिटिव पाया गया लेकिन कुछ दिन बाद उसके प्लेटलेट्स भी कम होने लगे। जिसकी वजह से उसके शरीर पर रेशेज आने लगे। दिक्कत बढ़ने पर युवक का डेंगू टेस्ट हुआ जोकि पॉजिटिव आया। हालांकि युवक अब पहले से ठीक है।

ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि यह जोड़ बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं डॉक्टर्स ने हिदायत देते हुए कहा है कि वर्तमान मौसम को देखते हुए अब कोरोना के साथ साथ डेंगू की जांच कराना भी ज़रूरी है ताकि मरीज को सही उपचार मिल सके। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि युवक की दोनों बीमारी को समय रहते पता लगा लिया गया जिसके चलते उसे सही उपचार मिल सका और उसकी जान बचाई जा सकी।