राम मंदिर घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस लगाएगी ‘हनुमान जी’ को अर्जी

Shivani Rathore
Published on:

प्रिय साथी,
उम्मीद है कि आप अपने साथियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों में भली-भांति जुटे होंगे, अभी हाल ही में अयोद्धया के राम मंदिर ट्रस्ट में करोड़ों रुपयों के घोटाले से देश का हर नागरिक अत्यंत ही व्यथित है, इस घोटाले से कहीं ना कहीं हर राम भक्त की भावना आहत हुई हैं।

हम चाहते हैं कि राम मंदिर निर्माण हेतु देश-विदेश के लोगों ने अपनी श्रद्धा और भाव-भावना से बहुत विश्वास के साथ दान स्वरूप जो ट्रस्ट को दिया है, इसमें भ्रष्टाचार अथवा किसी प्रकार का घोटाला ना होने पाए, इसलिए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस दिनांक 22 जून मंगलवार के दिन जिला और विधानसभा स्तर पर राम भक्त हनुमान जी के समक्ष हनुमान चालीसा पढ़कर मंदिरों में उन्हें इस आशय के साथ अपनी अर्जी लगाएंगे कि हे राम भक्त हनुमान जी आप राम मंदिर निर्माण हेतु दान के रुप में जो राशि अथवा आभूषण प्राप्त हुए हैं।

उसे ऐसे अधर्मियों एवं विकृत मानसिकता वाले लोगों से बचाए रखना जो कुटिल मंशा से इसमें भी घोटाले का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं ,यह मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की आपसे प्रार्थना है। इसी संदर्भ मे कल 22 जून सुबह 9 बजे रणजीत हनुमान मंदिर पर सारे युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित होवे।