मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाते युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरफ्तार

Rishabh
Published on:

आज दिनांक 31 जनवरी 2021 इंदौर: युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान एवं प्रदेश सचिव दुर्गेश पटेल दीपक ठाकुर मिथुन यादव आकाश जायसवाल के नेतृत्व में इन्दौर नगर निगम की शर्मसार कर देने वाली घटना के विरोध मे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जो कि इंदौर शहर को अपना सपनो का शहर कहते है और अपने आपको मामा कहलवाते है को काले झंडे दिखाकर विरोध करने पर नेमवर रोड से और अन्य पदाधिकारियों को कनादिया रोड से ही गिरफ़्तार किया गया।

शिवराज सिंह चौहान के इंदौर दौरे पर युवा कांग्रेस द्वारा नगर निगम की काली करतूत को लेकर युवा कांग्रेस की काले झंडे दिखाने की घोषणा के बाद रमीज़ खान जी को रोकने के लिए पहले होम अरेस्ट करने की कोशिश की गई.

लेकिन रमीज़ खान युवा साथियो के साथ भारी संख्या में काफिले की तरफ बड़े जहा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज़ खान और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।