Aamir Khan के खूंखार लुक को देख कांप उठेगी रूह, बेहद डरावना है फर्स्ट लुक, दर्शील सफारी ने शेयर की तस्वीर

Suruchi
Published on:

तारे जमीन पर फिल्म के कोआर्टिस्ट दर्शील सफारी ने आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली मूवी के फर्स्ट लुक की एक तस्वीर शेयर की है जिसको लेकर कयासों का दौर शरू हो गया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें की इस फोटो में आमिर बेहद ही खतरनाक लुक में नजर आ रहें है। खबरों की बात मानें तो क्योंकि वह तारे जमीन पर के 16 साल बाद दर्शील सफारी के साथ एक साथ फिर से दिखाई देने वाले है।

बता दें इस तस्वीर में आमिर खान ने अपने हाथ में कुछ पकड़े रखे हुए दिखाई दे रहे है और वो उससे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि कुछ दिन पहले, आमिर के तारे ज़मीन पर के सह-कलाकार दर्शील सफ़ारी ने अपने आगामी सहयोग की एक झलक साझा की थी, जिसमें आमिर ने एक लंबा नमक और काली मिर्च वाला हेयरस्टाइल रखा था।

दरअसल, दर्शील ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर जो उनकी तब और अब की तस्वीर पोस्ट की थी, उससे कई प्रशंसक आश्चर्यचकित थे कि क्या उन्होंने किसी विज्ञापन या फिल्म में साथ काम किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, BOOOMMMM 16 साल बाद, और हम फिर से एक साथ हैं।

इन तस्वीरों को देख कर कुछ फैंस को ये लग रहा है कि एक्टर आमिर की आगामी फिल्म सितारे जमीन पर का इशारा हो सकता है। हालांकि, ये एक एड भी हो सकता है और दर्शील की मंगलवार की पोस्ट इसी ओर इशारा करती दिखाई दे रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)