“आपका सम्बल आपकी सरकार” का नपा में हुआ आयोजन।

Rishabh
Published on:

सांरगपुर (कुलदीप राठौर)

नगरपालिका द्वारा मांगलिक भवन में आयोजित आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम का लाईव प्रसारण मे मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को सुना तथा संबल योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को अंत्येष्टि की राशि पांच,पांच हजार रुपए की नगद राशी वितरित की गई । कार्यक्रम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल,भाजपा मंडल महामंत्री रमेश लववंशी, बाबुलाल अहीरवार, भाजपा नेता शफीक अंसारी,सीएमओ विनोद गिरजे, मांगीलाल पुष्पद,अनुज पुष्पद सहित नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लोकेश जाधव द्वारा किया गया। आभार गोवर्धन सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया।