युवक का अनोखा कारनामा, 25 सेकंड में हाथों के बल उतरा 75 सीढ़ी, बनाया रिकॉर्ड

Deepak Meena
Published on:

देश में प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है फायदे सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे कई प्रतिभाशाली युवा हमारे सामने आते हैं, जिनके कारनामे सभी को हैरान कर देते हैं हाल ही में एक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। 29 साल के हरि चंद्र गिरी ने जिन्होंने 25 सेकंड में हाथों केवल 75 सीढ़ियां उतरी और इसी के साथ उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

इस उपलब्धि के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से हरि चंद्र गिरी की तस्वीर को शेयर किया गया है। या नो का कारनामा करने वाला युवक नेपाल का रहने वाला है, जिसने 25 सेकंड में या शानदार कारनामा करते हुए गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। नेपाल के युवक ने 2014 के अमेरिकी युवक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं।

अमेरिकी युवक ने यही कारनामा 31 सेकंड में किया था। लेकिन इस हरि ने यह कारनामा 25 सेकंड में ही कर दिया है। बता दें कि यह रिकॉर्ड बौद्ध मंदिर जामचेन विजया स्पूत पर किया गया जो कि काठमांडू की घाटी पर स्थित है, हालांकि यह कारनामा हर किसी के लिए इतना ज्यादा आता नहीं है। इसके लिए हरि ने जमकर मेहनत की है, सालों की कोशिशों के बाद वह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाए हैं।