लोकसभा चुनाव के लिए फ्रंटफुट पर ‘कांग्रेस’ के युवा नेता, क्षेत्र में हो रहे काफी लोकप्रिय

Share on:

इंदौर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नजर नही आ रहा है। कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज भी इंदौर से चुनाव लड़ने को तैयार नही हो रहें है। ऐसे में कांग्रेस की युवा ब्रिगेड सामने आयी है। बता दें कांग्रेस के युवा नेता हर्ष जैन लोकसभा क्षेत्र में काफी एक्टिव देखे जा रहे हैं। इसके बाद से यह प्रश्न उठने लगे हैं कि क्या हर साल लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे!

वही हर्ष जैन से लोकसभा में चुनाव लड़ने को लेकर जब प्रश्न किया गया कि क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं?तो उनका जवाब था कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे ,देश में लोकतंत्र बचाने के लिए हमें जो भी करना पड़ेगा वह हम सब करेंगे।

अपको बता दें वर्तमान में हर्ष जैन मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हैं।युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय है।वह पिछले कई वर्षों से इंदौर में सामाजिक वा राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहते हैं और व्यापारी वर्ग से आते हैं। इंदौर में व्यापारी मतदाताओं की संख्या काफी बताई जाती है हाल ही में अयोध्या में हुए प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पोस्टरों को पूरे इंदौर शहर में लगवाया था।हर्ष जैन को आर्थिक रूप से काफी संपन्न बताया जाते है।

इससे पहले कांग्रेस आखिरी बार इंदौर संसदीय सीट 1984 में जीती थी तब प्रकाश चंद सेठी इंदौर से सांसद निर्वाचित हुए थे उसके बाद लगातार यह सीट कांग्रेस हारती रही है। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर देखा जा है । ऐसे में पार्टी के पास हर्ष जैन के रूप में एक अच्छा युवा नेता कांग्रेस के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।