युवा पत्रकार राज राठौर का उज्जैन में हुआ सम्मान।

Share on:

उज्जैन: राठौर रॉयल्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उज्जैन के होटल रुद्राक्ष में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री मोहन यादव , अखिल भारतीय राठौर श्रत्रिय महासभा के अध्यक्ष रतन सिंह राठौर, उज्जैन राठौर समाज के अध्यक्ष शिवनारायण राठौर थे।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में ग्रुप के कुछ हुनहार बच्चों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में काफी कम आयु में ही अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली युवा पहलवान माही राठौर का सबसे पहले सम्मान किया गया। माही के बाद प्रियल राठौर, शगुन राठौर, दिव्यांशु राठौर आदि का सम्मान किया गया। इसी क्रम में इंदौर के युवा पत्रकार राज राठौर को पत्रकारिता के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय प्रमाण प्राप्त करने के लिए अथितियों द्वारा सम्मानित किया।

बता दे कि युवा पत्रकार राज राठौर ने फेसबुक Journalism प्रोजेक्ट के माध्यम से 1851 में स्थापित न्यूज़ एजेंसी रायटर से Introduction to Digital Journalism का सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया है। सम्मान समारोह में करीब 200 लोग उपस्थित थे। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस कार्यक्रम में विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राठौर रॉयल्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल राठौर, संरक्षक राजेश राठौर “पत्रकार”, धर्मेंद्र राठौर, सुभाष, संदीप, अमित, मनोज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन मयंक राठौर द्वारा किया गया।