ठेले खोमचे पर पाबंदी लगाओगे, तब ही तो यातायात में नंबर वन आओगे : महापौर

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : स्वच्छता में नंबर वन तो आ गए लेकिन यातायात में नंबर वन कब आओगे… ठेले खोमचे पर कब पाबन्दी लगाओगे… इनको एक उचित स्थान पर बैठओगे तब ही तो यातायात में नंबर वन शहर को बना पाओगे…।

शहर के वाहन चालकों का कहना है कि सुबह घर से आफिस जाने में जाम का सामना करना पड़ता है… ठेले खोमचे वाले जगह-जगह अपना ठिया तैयार कर रहे है… नगर निगम के अधिकारी इनको देखकर भी अनदेखा कर रहे है… आने-जाने वालों को जाम से निजात कब मिलेगी… या शहर के चौराहे यूँ ही जाम होते रहेंगे और आम नौकरी पेशा लोग परेशान होते रहेंगे…?

कलेक्टर से गंगवाल जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कब किया जाएगा… यहां आए दिन ठेले-खोमचे और गुमटीयों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है… जिससे रोज 5 से रात 9 बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है… वाहन चालकों और राहगिरो ने महापौर से कलेक्टर से गंगवाल तक जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गुहार लगाई है… अब देखना यह है कि नगर निगम इन ठेले-खोमचे वालों पर कब तक कार्रवाई करता है।