सस्ते में मिलेगा IPhone 15 की डिजाइन से लेकर फीचर्स का मजा

Shivani Rathore
Published on:

जल्द ही एप्पल सस्ते में तगड़े फीचर्स वाला आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन के फीचर्स और डिजाइन हाल ही में सामने आया है। हाल ही में iPhone 15 की सीरीज को लॉन्च किया गया था अब कंपनी SE मॉडल पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमें कई बड़े अपग्रेड SE मॉडल में मिलने की उम्मीद है।

प्रीमियम iPhone मॉडल में हाल ही में Apple ने कई बड़े बदलाव किए हैं, अब iPhone में SE मॉडल भी देखने को मिलेगा। आइये इस अपकमिंग मॉडल के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE का डिजाइन पूरी तरह से नए होने की संभावना है। iPhone 15 सीरीज 2023 में लॉन्च हुई थी, उसी तरह iPhone में भी फ्रंट पर डायनामिक आइलैंड नॉच भी होगा। बताया जा रहा है की SE मॉडल्स पर एप्पल काफी समय से पुराना डिज़ाइन चला रहा है इसी वजह से लोग अब इसे इतना ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है की SE मॉडल्स पर एप्पल काफी समय से पुराना डिज़ाइन चला रहा है इसी वजह से लोग अब इसे इतना ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। यही कारण है की कम्पनी अब डायनेमिक आइलैंड नॉच के साथ नया मॉडल लांच करेगी।