कंगना की प्रेम कहानी सुन आप भी हो जाएंगे इमोशनल, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने सुनाई स्टोरी

anukrati_gattani
Published on:

बॉलीवुड की क्वीन कंगना आए दिनों कुछ न कुछ विवादित बयानों से चर्चा में बनी रहती है। लेकिन, इस बार अपनी जिंदगी सबसे प्रिय लव स्टोरी शेयर करते हुए चर्चा में आ गई है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई सारी स्टोरीस शेयर करते हुए कंगना ने अपने माता पिता को एक अलग ही अंदाज उनकी एनिवर्सरी पर विश किया, जिसको पढ़कर हर कोई इमोशनल हो रहा है। कंगना ने स्टोरीज में बताया की किस तरह से उनके मां पापा ने सभी के विरोध में होते हुए भी शादी करी। फिर कंगना ने लिखा कि अगर इनका पुनर्जन्म होता है तो वो अपने माता पिता को इसी रूप में चाहती है।

ये मेरी फेवरेट लव स्टोरी है

अपनी माता आशा और पिता अमरदीप की कुछ पुरानी पिक्चर्स शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है कि मम्मा को प्यार करने और नानू सहित पूरी फैमिली से लड़कर मम्मा से शादी करने के लिए धन्यवाद पापा। आप दोनों की ये लव स्टोरी मेरी सबसे फेवरेट है।

अगली तस्वीर साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि आपको सालगिरह की शुभकामनाएं। जैसे कि मम्मा कहती है कि अगर मुझे सात जन्म मिलते है तो उन हर जन्म में तेरे पापा को ही अपना पति चाहती हूं। वैसे ही अगर मुझे भी और जन्म मिलते है तो मैं भी आप दोनो को अपने मम्मा पापा के रूप में चाहती हूं।

कंगना की अगली स्टोरीज पर उन्होंने 2 और फोटो शेयर करते हुए अपने चाचा चाची को भी शादी की शुभकामनाएं दी है। इस इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा कि जगदीप चाचा और शर्मिला चाची को शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

दोनो की अरेंज मैरिज हुई थी पर दोनो के घर के नाम बबलू बबली थे। हाहा, शादियां भी सच में स्वर्ग में पक्की हो जाती हैं।