नहीं देखी होगी शाहरुख के फैन की ऐसी दीवानी, वेंटिलेटर पर देखी फिल्म ‘जवान’

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम के लिए है। फिल्म तेजी से 500 करोड़ की ओर बढ़ रही है, जिसने ग़दर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इतनी नहीं शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

शाहरुख खान के प्रति लोगों की एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चाहने वाले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें फैंस को भी हैरान कर दिया है। बता दें कि, हाल ही में एक वीडियो सामने है, जिसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के चाहने वाले ने वेंटिलेटर पर रहते हुए फिल्म जवान को देखा। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।


बता दें कि, किंग खान का यह व्यक्ति इतना बड़ा फैन है कि अपने आप को फिल्म देखने से रोक नहीं पाया और अनीस वेंटिलेटर लेकर ही सिनेमाहॉल जा पहुंचे और फिल्म देखी। इस दौरान जिसने भी अनीस को देखा तब काफी ज्यादा हैरान रह गए अनीस का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्ती तरीके से वायरल हो रहा है। अनीस के लिए उनके परिवार ने स्पेशल स्क्रीनिंग करवाकर उनको फिल्म दिखवाई।