बिना एक रुपया दिए इस ट्रेन में कर सकते है सफर, जाने कैसे?

Share on:

देश में भारतीय रेलवे की भूमिका को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था से लेकर कईयों की रोजी-रोटी भी चलती है। इसकी इतनी प्रशंसा इसलिए होती है क्योंकि इसकी कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे दुनियाभर में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यहां आपको हर इंसान, हर वर्ग अनुसार ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध है। सस्ती ट्रेनों से लेकर प्रीमियम क्लास के सफर के लिए भी कई विकल्प हैं। वही, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसी भी ट्रेन है जिसमें लोग फुल फ्री में जर्नी करते है। आइए आज जानते उसी खास ट्रेन के बारे में….

Also Read- कोरोना के कहर के बीच आई ये नई वैक्सीन, संक्रमण को कहेगी टाटा – बाय बाय

आपको बता दें कि यह खास ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर चलती है। अगर भाखड़ा नांगल बांध देखने जाएंगे तो इसी ट्रेन में आप फ्री में यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध तक चलती है। इस ट्रेन से तकरीबन 75 साल से 25 गांवों के लोग फ्री में ट्रैवल करते है। अब आपको लग रहा होगा की ये कैसे पॉसिबल है। एक तरफ तो रेलवे बाकी ट्रेनों के टिकट के रेट बढ़ा रहा है तो वहीं यह ट्रेन का सफर फ्री क्यों करते है और इसकी इजाजत कैसे मिली?

आपको यह बता दें कि इस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य भाखड़ा नांगल बांध की जानकारी देना ही। ट्रेन को चलाने के पीछे का मुख्य कारण देश की भावी पीढ़ी को भारत के सबसे बड़े बांध के बारे बताना, दिखाना है। युवाओं को यह पता हो कि यह भाखड़ा डैम को बनाने में कितनी मेहनत लगी थी। वहीं, आपको बता दें कि इस ट्रेन के संचालन का काम भी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ही करता है।

यह ट्रेन 73 साल से हिमाचल प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रही है। इस ट्रेन का उपयोग कर लगभग 300 से भी अधिक लोग इसमें फ्री में ट्रैवल करते हैं। यह ट्रेन दिन में दो बार चलती है। यह ट्रेन खासतौर पर सिर्फ लकड़ियों से संचालित की गई है, जिसका एक पूरा बोगी लकड़ी का बना हुआ है। इस ट्रेन के मुफ्त होने के कारण टिकट चेक करने टीटीई भी नही आता है।