काजल अग्रवाल के इस ट्रेडिशनल स्टाइलिश लुक को आप भी कर सकती है कैरी, देखें तस्वीरें

Ayushi
Published on:

टॉलीवुड और बॉलीवुड की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल आए दिन अपने हॉट फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर काजल की तस्वीरें जमकर वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में उनका ट्रेडिशनल लुक जमकर वायरल हो रहा है। वैसे तो काजल के फैंस उनकी सभी फोटोज को बेहद ही पसंद करते हैं और एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है।

https://www.instagram.com/p/B9qYR4ynSDi/

बात यह है कि हाल ही में काजल अग्रवाल ने एक बार फिर से अपना ट्रेडिशनल फोटोशूट करवाया गया है। ये लेटेस्ट फोटोशूट में काजल अग्रवाल बेहद ही हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। आपको बता दे, काजल ने लॉकडाउन से उबरने के बाद अब ये फोटोशूट कराया है।

https://www.instagram.com/p/B9mbTcsHjSB/

वहीं तस्वीरें देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये शूट उन्होंने अपने ही घर में करवाया है। इस दौरान काजल ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ था। आप भी उनके इस लुक को ट्राय कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CEPTYHtHyu9/

दरअसल, काजल की ड्रेस बेहद ही सुन्दर और सिंपल है। इस ड्रेस को देख कर आप भी ऐसी ही ड्रेस सिल्वा सकते हैं। उनकी वार्डरोब काफी अट्रैक्टिव है। वह अक्सर अपने स्टाइल से फैंस को अट्रैक्ट कर लेती है। इन तस्वीरों में आप देख सकते है काजल ने एक पतली सी स्लीव्स अपने कुर्ते में डिज़ाइन करवाई हुई है।

https://www.instagram.com/p/CEPTTJFHFml/

उन्होंने पूरा मैचिंग कलर का सलवार सूट पहना है। उनकी चुन्नी से लेकर उनके सलवार सूट तक सब कुछ मैचिंग है। साथ ही उन्होंने ने अपने बाल खुले रखे हैं और बड़े एअरिंग पहन रखे है। वह इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही है।

https://www.instagram.com/p/CEPTMgMniwo/

आप भी काजल का ये लुक कैरी कर सकती है। काजल का यह हॉट अंदाज देखने लायक हैं। वहीं अब अगर काजल अग्रवाल के करियर की बात की जाए तो उन्होने साल 2007 में तेलुगु फिल्म लक्ष्मी कल्याणम से टॉलीवुड में कदम रखा था। काजल अग्रवाल की फिल्म चांदमामा साल 2007 में बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित रही थी। वहीं वे बॉलीवुड में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी हिट फ़िल्में दे चुकी है।