तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये : नवरात्र पर भक्तों का तांता, 3 लाख पहुंचने वाला है आंकड़ा

Ayushi
Published on:
vaishno devi

नवरात्रि (Navratri) के दिनों में पहली बार इस साल मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दरबार में भक्तों का तांता इतना ज्यादा लग रहा है कि यहां भक्तों की संख्या में उछाल आ गया है। बताया जा रहा है कि 4 साल में पहली बार यहां मात्र 6 दिनों में पौने 2 लाख भक्तों ने मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेका। वहीँ रोजाना यहां करीब 25 से 30 हजार भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं।

पंजीकरण कक्ष द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया है कि नवरात्रि के छठे दिन करीब 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर भवन की ओर पहुंचे। वहीं जबकि कक्ष बंद होने में पूरे 3 घंटे बचे थे। जानकारी के मुताबिक, हर दिन वैष्णो देवी में 27 हजार से ज्यादा संख्या में भक्त आ रहे हैं। वहीं पांचवे दिन ही 29013 भक्तों ने माता के चरणों में माथा टेका था।

Must Read : सामने आई Bharti Singh के बेटे की पहली तस्वीर, Photo देख फैंस हुए गदगद

खास बात ये है कि पहले दिन 35 हजार से ज्यादा भक्त यहां पहुंचे थे। इसके अलावा दूसरे दिन 33340, तीसरे दिन 29078 और चौथे दिन 27302 भक्तों ने माता के दरबार में माथा टेका। बता दे, यूं तो नवरात्रि में पहले और अंतिम दिन ही भक्तों का आना जाना लगा हुआ रहता था। लेकिन इस साल कुछ अलग ही जोश भक्तों में देखने को मिला है। अभी नवरात्रि में ये आंकड़ा 3 लाख तक पहुंचने वाले हैं।