योगी सरकार का बड़ा फैसला, 31,661 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया एक सप्ताह में होगी पूरी

Akanksha
Published on:
CM yogi adityanath

नई दिल्ली। युवाओं के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खिशियों की सौगात ले कर आयी है। दरअसल, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 69,000 शिक्षकों की भर्ती मामले में 31,661 पदों पर बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बता दे कि, यूपी में शिक्षकों की भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जिसके चलते न्यायालय ने 31,661 पदों पर भर्ती की छूट दी है।

योगी सरकार अब उन्हीं 31,661 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरी करेगी। लेकिन, बचे पदों पर भर्ती सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद ही होगी। वही, राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के 69,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 6 जनवरी, 2019 को टीटीई की परीक्षा कराई गई थी। 7 जनवरी, 2019 को निर्गत शासनादेश द्वारा टीटीई परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया था।

बता दे कि, शासनादेश के मामले में कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दी गई थीं। जिसके चलते, मुख्य याचिका रामशरण मौर्या बनाम राज्य सरकार व अन्य में हाईकोर्ट द्वारा 29 मार्च, 2020 को शासन के पक्ष में निर्णय दिया गया। हालांकि, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि 31,661 पदों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर लें।