कोरोना को लेकर योगी सरकार सख्त, 30 अप्रैल तक बंद हुए सभी स्कूल

Mohit
Published on:
yogi

जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है. वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर हर दिन अपनी रफ़्तार बढ़ा रहा है. बढ़ते खतरे के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, योगी सरकार ने एक से 12वी तक से सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. कोरोना के तय प्रोटोकॉल का पालन कर आवश्यकता पड़ने पर ही स्‍टाफ को बुलाए जाने और पहले से तय परीक्षाओं को कराने की छूट सरकार की ओर से दी जा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक सभी कक्षा 1 से 12 तक कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्‍थानों, प्राइवेट, निजी सभी बोर्डो के विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है. पिछला आदेश 15 अप्रैल तक का था, जिसको अब 15 दिन के लिए और बढ़ाया जा रहा है.

शासन में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा चुका है. जिसमें स्‍कूलों और कालेजों को बंद करने के लिए तारीख 30 अप्रैल की गयी है.