योगी सरकार का दावा, प्रदेश में नहीं होगी प्राणवायु की दिक्कत, 2 दिन के लिए पर्याप्त स्टॉक

Share on:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सबसे ज्यादा डरावनी तस्वीरें उत्तरप्रदेश से सामने आ रही है, क्योंकि यहां शहरों के बाद गांवो में कोरोना अपना पैर पसार रहा है, ऐसे में गांवो में कोरोना के कारण मौते भी काफी हो रही है, ऐसे में राज्य में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की किल्ल्त देखने को मिल रही थी, जिसे लेकर यूपी की योगी सरकार ने आज गुरुवार को सीधे आकड़ो के साथ यह दावा किया है कि यहां पर ऑक्सीजन की किल्ल्त नहीं है।

ऑक्सीजन की किल्ल्त समाप्त होने को लेकर योगी सरकार के इस दावे पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने न्यूज़ चैनल से बात करते हुए यह कहा है कि – ‘उन्होंने ऑक्सीजन के लिए बनाए गए खास कंट्रोल रूम में डाटा के साथ यह दिखाया कि 23 अप्रैल को यूपी में 380 मीट्रिक टन ऑक्सीजन थी, जो आज 11 मई को बढ़कर 1015 मीट्रिक टन तक पहुंच चुकी है, साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी की योगी सरकार 2 दिनों का बफर स्टॉक भी रख रही है, ऐसे में पूरे प्रदेश में किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।’

साथ ही योगी सरकार के दावे के अनुसार 3 मई से जब से ट्रेनों से टैंकर लाने की शुरुआत हुई तब से प्रदेश धीरे-धीरे अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक ऑक्सीजन की कमी पूरा करता गया और आज 1000 मीट्रिक टन ज्यादा का स्टॉक है, 61 टैंकरों से शुरू हुआ अभियान आज 91 टैंकरों द्वारा जारी है, साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों से आ रही ऑक्सीजन की बात भी कही है।

गांवो के लिए बनेगी टास्क फाॅर्स-
साथ ही सरकार द्वारा यह भी बताया गया है कि ‘अब हमारी कोशिश है कि गांव-गांव तक ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए टास्क फोर्स बनाकर काम किया जा रहा है, आज की तारीख में प्रदेश में कहीं ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है।’