आज इंदौर आएंगे योगी आदित्यनाथ, देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में होंगे शामिल

RishabhNamdev
Published on:

देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंदौर आएंगे। योगी आदित्यनाथ ‘गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसी को देखते हुए प्रदेश व् इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था में मध्यप्रदेश प्रशासन की और से कोई कमी नहीं रखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे योगी आदित्यनाथ इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से वे सीधे राजबाड़ा पहुंचेंगे और देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। फिर, वे राजबाड़ा से सीधे नाथ मंदिर जाएंगे, जहां उन्हें 2.30 बजे मंदिर परिसर में ध्वज स्तंभ का अनावरण करना होगा।

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ माधवनाथ महाराज के दर्शन करेंगे। इसके बाद, वे 3.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी प्रतिमा पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट से राजबाडा मार्ग :-
एयरपोर्ट, एयरपोर्ट गेट, एरोड्रोम थाने के सामने से कालानी नगर, वायरलेस टी, किलामैदान, मरीमाता चौराहा, भागीरथ पुरा टी, शिवालय मार्ग, नगर निगम चौराहा, मृगनयनी चौराहा, कृष्णपुरा छत्री, फ्रूट मार्केट होते हुए राजबाड़ा पहुचेंगे ।।

राजवाड़ा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दोपहर 12:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक राजवाडा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। उक्त कार्यक्रम में पधारने वाले जनमानस के लिए कृष्णपुरा छत्री नई पार्किंग में पार्किंग की सुविधा रहेगी।।

रवीन्द्र नाट्य ग्रह से एयरपोर्ट:-
रवीन्द्र राट्यगृह, श्रीमाया होटल, से यु-टूर्न, रीगल चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, लेटर्न चौराहा, जीएसआईटीएस चौराहा, राजकुमार ब्रिज, डीआरपी दरगाह चौराहा, डीआरपी के सामने, शिव मन्दिर तिराहा, भागीरथ पुरा टी, मरीमाता चौराहा, किला मैदान, टाटा स्टील चौराहा, वायरलेस चौराहा कालानी नगर, बीएसएफ के सामने, 60 फीट रोड तिराहा एयरपोर्ट गेट, एयरपोर्ट।।

यातायात असुविधा से बचने के उक्त ऊपर दर्शाए मार्गो का उपयोग करने से बचे एवं परिवर्तित मार्गो का उपयोग करें। कार्यक्रम में आने वाले आगंतुक निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़ा करें।।