Ram Mandir : अयोध्या में रामलला के मंदिर में दर्शन के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश के लिए निर्धारित समय के बाद भी श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा। व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने के कारण अव्यवस्था फैल गई।
इस दौरान एक श्रद्धालु को धक्का लगने से वह घायल हो गया। घायल श्रद्धालु को अस्पताल ले जाया गया। अव्यवस्था को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन को मिलकर काम करना चाहिए। व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।