कोरोना से योगी आदित्यनाथ सतर्क, खुद को किया आइसोलेट

Akanksha
Published on:
CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उप मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि ”मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.”

मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

कोरोना के मामलों में यूपी में आज 18 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. लखनऊ में सबसे ज्यादा 5300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर प्रयागराज है जहां 1800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.