इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा योग मित्र अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 24 में योग मित्र अभियान के तहत निगम के समस्त वार्डो मेें योग शिविर का प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार व शनिवार के दिन आयोजन किया जा रहा है। आज उसी क्रम में वार्ड 24 में योग शिविर का आयोजन किया गया।
आज सुबह महापौर भार्गव द्वारा वार्ड 24 में योग शिविर के लिए पहुंचे तो वहा पर बडी संख्या में क्षेत्रिय रहवासी योग के लिए योग के लिए उपस्थित थें। इसकों ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय पार्षद, एवं महापौर परिषद सदस्य जीतु यादव द्वारा बगीच के स्थान पर रोड़ के एक साईड में कुलकर्णी नगर से परदेशीपुरा की ओर जाने वाले मुख्य सडत्रके एक भाग पर कारपेट बिछाकर योगाभ्यास कराया गया। उक्त अवसर पर महापौर भार्गव के साथ क्षेत्रीय पार्षद श्री जीतु यादव एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा योग किया गया।
Also Read : पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार