इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अध्यात्म और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए द पार्क इंदौर में योग शिविर का आयोजन हुआ जहाँ वाओ ग्रुप और एम ग्रुप ने साथ मिलकर इस स्वस्थ सुबह का लाभ लिया। इस शिविर का उद्देश्य आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य, के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना था योग शिविर में वाओ ग्रुप और एम ग्रुप के सदस्यों ने आसन, प्राणायाम और ध्यान की अभ्यास विधियों को सीखा, शामिल लोगों को स्वास्थ्य, मानसिक शांति, और तंदरुस्ती का शानदार अनुभव प्राप्त हुआ।
द पार्क में हुआ योग शिविर का आयोजन, वाओ और एम ग्रुप से सदस्यों ने लिया भाग
bhawna_ghamasan
Published on: