“ये रिश्ता क्या कहलाता है” की फेम लता सबरवाल ने टेलेविज़न इंडस्ट्री को कहा अलविदा

Rishabh
Published on:

महिलाओ के सबसे पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, के सभी एक्टर लोगो को बहुत ज्यादा पंसद है, बता दे कि इस सीरियल में तकरीबन 10 साल से हिस्सा रही एक एक्टर ने अब टेलेविज़न इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया है। लोगो ने इस सीरियल के सभी अदाकारों को बेहद प्यार दिया है, और इस सीरियल में में ‘राजश्री विशंभरनाथ माहेश्वरी’ का किरदार निभाने वाली लता सबरवाल जो कि इस सीरियल में अक्षरा की माँ का किरदार निभा रही थी। अब उन्होंने केवल इस सीरियल ही नहीं बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकाउंट के जरिये अपने फैंस के साथ शेयर की है।

लता सबरवाल ने अपने टेलेविज़न के काम को छोड़ने की जानकरी देते हुए सोशल मिडिया पर लिखा है कि एक नई शुरुआत #newjourney का स्वागत कर रहीं हूं, साथी आगे उन्होंने ये जाहिर किया है कि मैं डेली सोप छोड़ रही हूं लेकिन वेब फिल्म या कैमियो रोल के लिए अवेलेबल हूं” यह कहते हुए उन्होंने अपने फैंस के लिए भी कुछ लिखा है- “मेरी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए थैंक यू, इसके अलावा उन्होने सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उम्मीद है आगे भी समाज में सकारात्मक बदलाव होते रहेंगे” ये रिश्ता क्या कहलाता को लता ने पहले ही छोड़ दिया था जिसके बाद 2019-2020 से ‘ये रिश्ता है प्यार का’ में ऋषिता विशम्भरनाथ माहेश्वरी के रोल में भी देखा जा रहा था।

लम्बे समय से हिस्सा है टेलीविज़न परिवार का लता-
लता ने अपने टीवी इंडस्ट्री करियर की शुरुआत 1999 से ही कर दी थी, उन्होंने ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘वो अपना सा’ जैसे शो किए हैं. बड़े पर्दे की बात करें तो लता ने ‘इश्क विश्क’, ‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं लता सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती है, सोशल मिडिया पर फिटनेस से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं, इसी बीच उन्होंने पति संजीव सेठ के साथ फिटनेस, फूड और लाइफस्टाइल व्लॉगिंग भी शुरू की है। एक ख़ास बात और है जो बहुत कम लोगो को पता है, संजीव सेठ और लता सबरवाल डेली शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ही नहीं रियल लाइफ में भी पति-पत्नी हैं, इन दोनों की लव स्टोरी इस सीरियल के सेट से ही शुरू हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।