‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर करण मेहरा की बड़ी मुश्किलें, पत्नी ने दर्ज करवाया केस

Ayushi
Published on:

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर करण मेहरा और निशा रावल के बीच इन दिनों काफी ज्यादा विवाद बना हुआ है। दरअसल, कुछ दिनों पहले दोनों का मामला कोर्ट तक पहुँच गया था। जिसमें निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। ऐसे में पुलिस ने करण को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन अभी तक भी उनका ये मामला सुलझा नहीं है। एक बार फिर अब इस मामले में करण मेहरा एक बार फिर मुसीबत में नजर आ रहे हैं। निशा रावल ने करण के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक, निशा ने करण मेहरा के खिलाफ यह मामला कल दर्ज किया गया है। वहीं इसके पहले भी 31 मई को निशा रावल ने करण पर घरेलू विवाद का आरोप लगा था और अपने माथे पर लगी चोंट का जिम्मेदार भी उन्हें ही बताया था। ऐसे में इसके बाद हर कोई हैरान रह गया था। बता दे, हमेशा लवी-डवी तस्वीरें पोस्ट करने और पब्लिक इवेंट्स में एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आने वाले कपल के बीच में इस कदर परेशानियां होंगी, शायद ही किसी ने सोचा होगा।

इस बीच करण मेहरा की पत्नी निशा ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि करण ने उनकी इच्छा के खिलाफ अत्याचार किया है। निशा ने करण के परिवार के सदस्य अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर भी मारपीट और जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। बता दे, करण पर उनके बैंक खाते से 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि निकालने का आरोप भी एक्ट्रेस ने लगाया है।