भोपाल : आज कैबनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी जिले के कोलारस के ग्राम भड़ौता में अतिवृष्टि से प्रभावित आदिवासी परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और समस्याएं सुनीं। उन्हें अनाज और अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। बच्चों के लिए दूध के पैकेट, कपड़ें और बुजुर्गों को शॉल और कम्बल दिये। गांव में 112 परिवारों से मिली जिनको सुरक्षित जगह पर बसाया गया है उन्हें 50-50 किलो के आटा के कट्टे,चप्पल एवं अन्य सामग्री वितरण की गई!!आज ग्राम रेन्जाघाट के पास जहां सिंध नदी गुजरती है वहां गांव में बाढ़ जैसी हालत हो गई थी कई लोग फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया था उन परिवारों से मिली स्थानीय जितेंद्र महाराज भी साथ थे। कलेक्टर शिवपुरी एसडीएम कोलारस प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित रहे।।
— Advertisement —