Yash Video: रॉकी भाई ने शेयर किया बेटी आर्या के साथ ये वीडियो, क्यूटनेस के इस ओवरडोज ने जीता फेन्स का दिल

pallavi_sharma
Published on:

तेगुगू इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार रॉकी भाई उर्फ यश  ने फिल्म ‘केजीएफ’ से दुनियाभर में पहचान हासिल की है. यश की आज जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यश ना सिर्फ जबरदस्त एक्टर हैं, बल्कि वो एक फैमिली मैन भी हैं. अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वो अपनी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं. फिलहाल यश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बेटी आर्या के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

डॉटर्स डे के लिए शेयर किया विडिओ

डॉटर्स डे के एक दिन बाद यश ने अपनी बेटी आर्या के साथ ये वीडियो शेयर किय़ा है. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ खेलते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फैंस रॉकी भाई के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. हर कोई इस पर हार्ट का इमोजी भेज रहा है. यश इससे पहले भी अपनी बेटी आर्या और बेटे के साथ तमाम वीडियो और फोटो साझा कर चुके हैं.

Also Read – Gold price today: सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी में भी आई स्थिरता

 

यश ने एक्ट्रेस राधिका पंडित संग शादी रचाई थी. उनकी एक बेटी आर्या के साथ एक बेटा भी है जिसका नाम यथार्व है. यश की फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बंपर कमाई की थी. बता दें 2018 से यश की दो फिल्में रिलीज हुई है, ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’. ‘केजीएफ 2’ 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

छोटे पर्दे से की थी करियर की शुरुवात

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले यश  को 2007 में ‘जंबाडा हुदुगी’ फिल्म से पहला ब्रेक मिला. एक्टर ने तमाम तेलुगू फिल्मों में काम किया लेकिन प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केजीएफ’ ने उनकी किस्मत बदल कर रख दी. आज यश किसी पहचान के मोहताज नहीं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.