Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही है Yamaha की बेहतरीन बाइक, किफायती दाम के साथ जबरदस्त माइलेज और दमदार इंजन के साथ जानें पूरी डिटेल्स

Simran Vaidya
Published on:

Yamaha RD350: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Royal Enfield को बाजार से वापसी का मार्ग दिखाने Yamaha लाने वाला हैं। अपनी किफायती बाइक वो भी नए लुक के साथ। इस वक्त सभी बाइक निर्माता इंडस्ट्रीज आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक बाइक बाजार में ला रही है। अभी मौजूदा समय  में मिडिलवेट सेगमेंट का बाजार में बहुत अधिक ट्रेंड है और मिडिलवेट सेगमेंट पर रॉयल एनफील्ड को सर्वाधिक पसंद किया जाता है। इंडिया सहित कई ग्लोबल बाजार में रेट्रो स्टाइल वाली बाइक्स की मांग बढ़ती ही जा रही है। कई कंपनियां हैं, जो ओल्ड लोकप्रिय बाइक्स को इंडिया में नए लुक के साथ लांच कर रही हैं। ऐसे में Yamaha भी ऐसा ही कुछ कर सकती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अभी हाल ही में जापान में RZ350 और RZ250 के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है। भारत में रेट्रो बाइक्स की लोकप्रियता को मद्दे नजर रखते हुए। यह संभव है कि Yamaha RZ350 और RZ250 को इंडिया में भी लांच कर सकती है। आपको बता दे कि कुछ वर्षों पहले इस बाइक का बाजार पर जबरदस्त दबदबा था। चलिए फिर आपको बताते है। इस बाइक के विषय में सभी जानकारी।

Also Read – Gold Price Today: सोने के भाव में फिर आई तेजी, चांदी भी हुई महंगी, जानें आज के लेटेस्ट भाव

Yamaha RD350 का दमदार इंजन

यहां आपको इस बाइक के इंजन के विषय में बताए तो ओल्ड Yamaha RD350 में 347cc का एयर कूल्ड इंजन लगा था। यह इंजन सर्वाधिक 39 bhp का पावर जनरेट करता था और इसे 6-रफ्तार गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। नए लुक में इसे फोर-स्ट्रोक इंजन मिलने की आशंका है। बाइक में डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच भी देखने को मिल सकता है,जो बुलेट का पूरा अनुभव करवाएगा।

Yamaha RD350 का मुकाबला

यहां गौर देने वाली बात हैं कि जैसे यह क्लासिक अवतार में यदि लांच होती है तो भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield 350cc, Honda H’ness CB350, Jawa/Yezdi और आने वाले दिनों में Bajaj-Triumph और Hero-Harley बाइक्स से देखने को मिल सकता है।

Yamaha RD350 पहले थी सबसे ज्यादा लोकप्रिय 

वहीं आपको बता दे कि RD350 भारत में 80 और 90 के दशक में बेहद ज्यादा लोकप्रिय थी। यह बाइक अपने क्लासिक डिजाइन और शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए जानी जाती थी। अभी भी कई कस्टमर्स के पास RD350 बाइके अच्छी स्थिति में प्रस्तुत है। अभी तो फ़िलहाल सब इस बाइक के प्रस्तुत होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।