Xiaomi को हुए 7 साल पूरे, एनिवर्सरी पर दे रहा 11 हज़ार तक का ऑफर डिस्काउंट

Ayushi
Published on:

शियोमी ने आज अपनी 7वीं एनिवर्सरी के मौके पर ‘Mi Turn 7!’ सेल का आयोजन किया है। इसकी सेल mi.com पर शुरू की गई है। ये सेल 16 जुलाई तक रहेगी। इस दौरान लोग काफी ज्यादा डिस्काउंट में मोबाइल और गैजेट्स खरीद सकते हैं। बताया जा रहा है कि 11,000 रुपये तक का डिस्काउंट इस सेल में उपलब्ध है। वहीं फोन पर SBI कार्ड के तहत 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दे, हर दिन सुबह 10 बजे इस सेल में Hot Deals की शुरुआत होगी। वहीं 4 बजे X99 Store पर भी ऑफर दिया जाएगा। साथ ही ग्राहक रात 8 बजे ‘Pick N Choose का फायदा पा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, सेल में ग्राहक रेडमी 9A को 8,499 रुपए के बजाए 6,799 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही Mi 10T Pro को 47999 रुपए के बजाए 36999 रुपए में घर ला सकते हैं। ग्राहक Mi 10T को 42,999 रुपए के बजाए 34999 रुपए में लाया जा सकता ह। इसके अलावा सेल में ग्राहक Mi Beard Trimmer को 400 रुपए की छूट पर खरीद सकते हैं साथ ही इसकी कीमत 1399 रुपये हो जाती है।

Mi Turn 7 में ग्राहक Mi 27W Sonic Charge Adapter को 650 रुपए की छूट के बाद सिर्फ 449 रुपए में घर लाया जा सकता है। आपको बता दे, इसकी असल कीमत 1099 रुपए है। Mi Outdoor Bluetooth Speaker (5W) को 600 रुपए की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही छूट के बाद स्पीकर की कीमत 1999 रुपये के बजाए 1399 रुपये हो गई है।