महापौर केसरी प्रतियोगिता में विभिन्न आयु व वजन वर्ग के पहलवान हुए सम्मिलित

Shivani Rathore
Published on:

विभिन्न प्रदेशों एवं शहरों के पहलवानों ने महापौर केसरी प्रतियोगिता में दिखाएं अपना हूनर 

इंदौर, 9 मार्च 2024। सामान्य प्रशासन प्रभारी व महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता अध्यक्ष श्री नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि  नगर निगम इंदौर द्वारा महापौर केसरी कुर्श्ती प्रतियोगिता  मैं विभिन्न प्रदेशों एवं शहरों के पहलवानों द्वारा छोटा नेहरू स्टेडियम में आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी अपना हुनर दिखाते हुए शानदार कला का प्रदर्शन किया गया।
महापौर केसरी प्रतियोगिता के दूसरे दिन महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में विभिन्न प्रदेशों एवं शहरों के आए पहलवानों का स्वागत करते हुए, पहलवानों के शानदार कला की हौसला आफजाई भी की गई। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद गण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पहलवानों के हुनर की प्रशंसा की गई।
 महापौर केसरी प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि महापौर केसरी प्रतियोगिता के अंतर्गत भाग लेने वाले पहलवानों का वजन आदि की प्रक्रिया पूर्ण की गई इसके साथ ही प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए 500 से अधिक पहलवानों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिनका महापौर केसरी प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग एवं विभिन्न वजन के पहलवान की प्रतियोगिता में कुश्ती आयोजित की जा रही है।
प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि इंदौर स्वच्छता में लगातार सातवीं बार नंबर वन शहर रहा है, साथ ही इंदौर शहर की गौरवशाली परम्परा और भारतीय खेलो के प्रति जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए, महापौर श्री भार्गव के निर्देशन में शहर व आस-पास के अन्य शहरो के विभिन्न आयु व वजन के पहलवानो के लिये इंदौर महापौर केसरी व मध्य प्रदेश महापौर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।