शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Share on:

कुलदीप राठौर(सारंगपुर)

समाज  ने किया  शिक्षक का सम्मान!शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को दलित एवं पिछड़े लोगों में शिक्षा की अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर फूल माली समाज द्वारा माल्यार्पण कर समाज के शिक्षक अर्जुन कुमार वात्रे का साफा बांधकर व फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया इस मौके पर माली समाज अध्यक्ष ओम पुष्पद में बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने दबे कुचले शोषित पीड़ित समाज में शिक्षा की ज्योति जला कर लोगों को शिक्षित करने का कार्य किया है सही मायने में वही शिक्षक थे इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भैरूलाल पुष्पद, मुकेरबाड़ी पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद,फूलमाली सोशल ग्रुप प्रदेश व्यवस्था प्रमुख मनोज पुष्पद,मोतीलाल माली, राजेश पुष्पद,राकेश पुष्पद,दिनेश पटेल,पटना पंचायत पूर्व अध्यक्ष बंसीलाल पुष्पद सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।