बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले एक दिन में 57 हजार से ज्यादा मामले

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 1, 2020
corona cases in india

नई दिल्ली: देश में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17 लाख के पार पहुंच गए है। भारत में इस महामारी से मौत का आंकड़ा 36.5 हजार के पार जा चुका है। वहीं विश्व भर में इस वायरस ने पौने दो करोड़ लोगों को अपना शिकार बनाया है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57,117 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में आए नए मामलों का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए। वहीं, पिछले एक दिन में देश में इस महामारी से 764 लोगों की मौत हुई है। हालानाकी अब तक 10,94,३७४ mअरिज ठीक भी हो चुके है।

केरल में कोरोना वायरस के कारण एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. केरल में कोरोना से किसी पुलिसकर्मी की यह पहली मौत है। शुक्रवार की रात 55 वर्ष के सब इंस्पेक्टर अजिथन की मौत हो गई। इनकी तैनाती इडुक्की स्पेशल ब्रांच में थी।

झारखंड में कोरोना के 878 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ यहां कुल मामलों का आंकड़ा 11,366 पहुंच गया है। इसमें से 6,913 मरीजों का इलाज चल रहा है और 4,343 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी तक प्रदेश में इस महामारी से 110 लोगों की मौत हो चुकी है।